जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया हिल बाईपास मार्ग सहित पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 जुलाई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रविवार को पूरे कावंड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मेला अस्पताल होते हुये हिलबाई पास की ओर मंशादेवी पैदल मार्ग के पास व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये अधिकारियों को प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

मंशादेवी मार्ग के दोनों और प्लास्टिक का कचरा बिखरा देख जिलाधिकारी ने पुलिस, वन विभाग सहित संबंधित विभागों को सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद व्यू प्वाइण्ट पर पहुंचकर वहां से पूरे हरकी पैड़ी क्षेत्र का बारीकी से जायजा लिया तथा हरकी पैड़ी पर पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। हिलबाईपास मार्ग के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने पहाड़ी से लैण्ड स्लाइड की संभावना को देखते हुये अधिकारियों को सम्बन्धित विभाग से विचार-विमर्श करकें चिह्नित स्थानों पर लैण्ड स्लाइड का स्थाई समाधान निकालने तथा लैंड स्लाइड की संभावना वाले क्षेत्रों में जेसीबी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि हिलबाईपास का उपयोग पंचक के बाद कांवड़ मेले के आखिरी दिनों में कावंड़ियों की संख्या बढ़ने पर किया जाएगा। हिलबाईपास करने के बाद बाद डीएम व एससपी ने मोतीचूर रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे के अधिकारियों से यहां से गुजरने वालीे रेल गोड़ियों आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं श्रद्धालु कांवड़ियों की दृष्टि से स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अखण्ड गीता मन्दिर आश्रम, भूपतवाला, श्रीकृष्ण हरिधाम ट्रस्ट, सूखी नदी पुल, जय राम आश्रम नम्बर-2, श्री राम कुमार सेवा सदन, पंजाब सिन्ध क्षेत्र, भामगौड़ा, ऊंचा पुल होते हुये पन्त दीप व चमकादड़ पार्किग का निरीक्षण किया तथा पार्किंग में शौचालय, पानी, विद्युत आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से मौके जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सारी व्यवस्थायें पूरी कर ली गयी हैं।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पार्किंग स्थलों में जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश्ज्ञ दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात डीएम व एसएसपी ने बैरागी कैम्प पहुंचकर वहां शौचालय, पानी, बिजली, वॉच टावर आदि की व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैरागी कैंप का निरीक्षण करने के पश्चात दोनों अधिकारियों ने शंकराचार्य चैक स्थित कांवड़ पटरी मार्ग पहुंचे और नगर निगम हरिद्वार द्वारा श्रद्धालु कावंड़ियों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिये लगाये गये स्पेंकलर का शुभारम्भ किया।

एमएनए दयानन्द सरस्वती ने इस मौके पर बताया कि नगर निगम द्वारा कांवड़ पटरी मार्ग पर चार स्थानों पर स्पेंकलर स्थापित किये गए हैं। एमएनए ने बताया कि स्पेंकलर में गंगा जल का ही प्रयोग किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसपी ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, जेआर जोशी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एसएस उस्मान, सीओ राकेश रावत, सुश्री जूही मनराल, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *