पत्रकार वीरेंद्र चढ्ढा के निधन पर जिला प्रेस क्लब ने जताया शोक

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने सहित हरसंभव मदद की जाएगी-राकेश वालिया
हरिद्वार, 6 नवम्बर। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजिस्टर्ड के वरिष्ठ सदस्य एवं हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र खड़खड़ी समाचार के संपादक वीरेंद्र चड्ढा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि घटना रात्रि 9 बजे उस वक्त घटित हुई जब खड़खड़ी समाचार पत्र के संपादक वीरेंद्र चड्डा अपने कार्य से फारिग को होकर ज्वालापुर स्थित दुर्गा चैक से होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे।

उसी वक्त फ्लाई ओवर के ऊपर से तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आकर वीरेंद्र चढ्ढा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे तत्काल भूमानंद हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर शव को जिला चिकित्सालय भिजवाया। घटना की सूचना मिलते ही समस्त पत्रकार जगत एवं परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

जिला प्रेस क्लब की और से शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत वीरेंद्र चढ्ढा को श्रद्धांजलि दी गयी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा के दौरान जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया ने दुर्घटना में पत्रकार साथी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

राकेश वालिया ने कहा कि दुख की इस घड़ी में जिला प्रेस क्लब दिवंगत पत्रकार वीरेंद्र चढ्ढा के परिवार के साथ है। परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए शासन व प्रशासन से वार्ता करेंगे और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। जिला प्रेस क्लब के महासचिव अनिल बिष्ट ने कहा कि पत्रकार साथी की हादसे में असयम मौत से पत्रकार जगत को क्षति पहुंची है।

जिला प्रेस क्लब पीडित परिवार की पूरी मदद करेगा। शोक सभा में सनोज कश्यप, केशव चैहान, सद्दाम हुसैन, राकेश वर्मा, नौशाद अली, अभिषेक चैहान, मुनव्वर कुरैशी, गणेश भट्ट, नितिन शर्मा, मनोज कश्यप, मुमताज आलम खान, नीरज छाछर, कमल अग्रवाल, संजय बंसल, मोहन राजा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *