जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 11 जुलाई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल व अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और सभी उपजिलाधिकारियों से वार्ता कर पिछले कई दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हुई क्षति, बाढ़ एवं जलभराव की सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, स्थानीय निकाय, जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, राजस्व आदि विभागों को प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव की निकासी हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने तथा प्रभावित लोगों की सुरक्षित निकासी के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर जलभराव व नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में टीम की तैनाती के लिए वार्ता की। जिलाधिकारी से वार्ता के बाद एनडीआरएफ ने अपनी एक टीम हरिद्वार तथा एसडीआरएफ ने अपनी एक टीम लक्सर में तैनात की है।
आपदा कंट्रोल रूम को मिली सूचना के अनुसार मंगलवार को जनपद में हुई भारी वर्षा के कारण हरिद्वार में 17, रूड़़की में 14, लक्सर में 1 तथा भगवानपुर तहसील क्षेत्र में 4 स्थानों सहित कुल 35 स्थानों पर जल भराव हुआ।
भारी वर्षा के कारण ब्रहमपुरी में रेलवे ट्रैक पर मलवा आने व हाईटेंशन लाइन का पोल गिरने से रेल मार्ग बाधित होने के कारण उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन को ज्वालापुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया। जिससे लगभग ढाई सौ यात्रियों को गन्तव्य स्थलों पर जाने में परेशानी को देखते हुये जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा 6 बसों की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को ज्वालापुर से योग नगरी ऋषिकेश भेजने की व्यवस्था की गयी। जिलाधिकारी ने एआरएम हरिद्वार व रूडकी को रेलमार्ग के सुचारू होने तक रेलयात्रियों को उनके गन्तव्य तक भेजने हेतु बसों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
सम्बन्धित विभागों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुए जलभराव की निकासी पम्पों के माध्यम से की जा रही है। नगर निगम हरिद्वार व राजस्व की टीम द्वारा ब्रहमपुरी में घरों में आये मलबे को जेसीबी से हटाया गया। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बरसात के कारण जनपद में कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *