डीएम ने दिए तुलसी चौक पर बन्द पड़े फव्बारों को चार दिन के भीतर चालू करने तथा चौक के आसपास शेड स्थापित करने के निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 अप्रैल। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को तुलसी चैक क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को सौन्दर्यकरण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चौक पर लगी गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा के चारों और लगे फव्वारे बंद होने पर नाराजगी जताते हुए चालू कराने तथा टहलने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए चौक के आसपास शेड स्थापित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने एचआरडीए कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चन्द्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक के मध्य सौन्दर्यकरण कार्यों के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों-आरनामेंटल रेलिंग, दोनों तरफ के निष्प्रयोज्य बिजली के खम्भों को हटाने, आसपास की नालियों को कवर करने, पार्किंग एरिया विकसित करने आदि की समीक्षा की तथा 15 दिन के भीतर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

बैठक में एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, एई एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
……….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *