सदस्यता ग्रहण समारोह में दर्जनों लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

Haridwar News
Spread the love


काम की राजनीति करती है आम आदमी पार्टी-इंजीनियर संजय सैनी
हरिद्वार, 13 नवम्बर। आम आदमी पार्टी के युवा नेत सचिन प्रजापति के नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी की अध्यक्षता में ऋषिकुल क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन व सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें धनपाली, रीना, पूजा, ओमवती, निर्मला, सुशीला, सपना कश्यप, सीमा, संतोष, भोला, उषा, विमल, अनीता, गुड्डी रावत, वंश प्रजापति, आदित्य अग्रवाल, संजय, संजीव, अर्जुन भाटिया, राजू कश्यप, मनीष ठाकुर, प्रदीप प्रजापति, बाबू प्रजापति आदि सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर विश्वास व्यक्त कर सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजी.संजय सैनी ने कहा कि लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। अन्य पार्टी जहां धर्म व भेदभाव की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल काम की राजनीति करती है और विगत डेढ़ वर्षाे से मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से वार्डों में विकास कार्य करवा रही है। इसी का असर है कि जनता निरंतर आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है। ऋषिकुल क्षेत्र में जिस प्रकार लोग पार्टी से जुड़े हैं। उससे क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

महिला मोर्चा प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं की हितेषी है और पार्टी की शिक्षा, स्वास्थ्य ,बिजली, पानी और मुफ़्त बस सर्विस आदि सुविधा से कहीं ना कहीं सबसे पहले महिलाओं को फ़ायदा होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्रांति और बदलाव में महिलाओं की विशेष भूमिका होती है। सभी महिलाएं प्रण लें कि इस बार हरिद्वार में बदलाव करना है। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी ने कहा कि वर्तमान में सभी राजनीतिक पार्टियों में केवल आम आदमी पार्टी है। जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

बीजेपी ने इस पार्टी की ईमानदार छवि को झूठे शराब घोटाले में फंसा कर खत्म करने की कोशिश की। जिसमें वह सफल नहीं हो पाए। इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव संगठन अमरीश गिरी, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, जिला मीडिया प्रभारी अक्षय सैनी, जिला सह सचिव दयाराम, शुभम सैनी, विशाल, गुलशन आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *