डा.भीमराव अंबेडकर पार्क स्थापित करने की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार, 1 जून। डा.भीमराव अंबेडकर की विचारधारा से जुड़े शिवालिक नगर वासियों ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को ज्ञापन देकर शिवालिक नगर में डा.भीमराव अंबेडकर के नाम पर पार्क विकसित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान श्रमिक नेता सीपी सिंह ने कहा कि शिवालिक नगर में डा.अंबेडकर के नाम पर कोई पार्क नहीं है। इसलिए अटल वाटिका के बराबर वाले पार्क को डा.भीमराव अंबेडकर के नाम पर विकसित करने के साथ पार्क में डा.अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए।
साथ ही पार्क में वाचनालय का निर्माण कर उसके डा.अंबेडकर द्वारा लिखित सभी पुस्तकें भी रखी जाएं। जिससे पुस्तकों को पढ़कर लोग अपना ज्ञानवर्द्धन करने के साथ डा.अंबेडकर के जीवन संघर्ष को समझ सकें। सीपी सिंह ने कहा कि महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करने वाले और संसद में हिंदू कोड बिल पास नहीं होने पर कानून मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले डा.भीमराव अंबेडकर के नाम पर पार्क विकसित कर उन्हें सम्मान दिया जाना चाहिए।
पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ज्ञापन सौंपने आए लोगों को सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में पीएल कपिल, ब्रह्मपाल सिंह, मंुशी सिंह शामिल रहे।