जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाये समाधान : चौहान

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 05 मई। शिव विहार विकास समिति की बैठक शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर स्थित कार्यालय पर आहुत की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कालोनी में लम्बित विकास कार्य जैसे सड़क निर्माण, नेचुरल गैस कनेक्शन, वृक्षारोपण कार्य आदि को शीघ्र से शीघ्र पूरे करने की मांग विधायक मदन कौशिक से की गयी। समिति अध्यक्ष डॉ. केपीएस चौहान ने कहा कि सड़क जगह जगह से टूट चुकी है लोगों का चलाना भी दूभर हो गया है

जिससे लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र में गैस पाइपलाइन एक साल पहले डल चुकी है लेकिन कनैक्शन अभी तक नहीं हुए हैं जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी में लोगों की सुविधा के लिए एक पार्क भी बनवाने की मांग भी की गयी। उन्हांेने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।
बैठक में स्थानीय पार्षद से कालोनी में नियमित साफ सफाई करने के लिए एक सफाई कर्मी की व्यवस्था करने की मांग की गयी। नगर निगम हरिद्वार आयुक्त से कालोनी में गंदे पानी के नाले की सफाई बरसात आरम्भ होने से पहले कराने की मांग की गयी। बैठक को अविनेश कौशिक, मुकेश कपूर, एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, डा. एसपी चमोली, कविता गुप्ता, सतीश चौहान, नरेंद्र गुप्ता, दीपक चौहान, पवन चौधरी, ममता शर्मा ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *