समाज को सांस्कृतिक रूप से जोड़ते हैं पर्व-डा.विशाल गर्ग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 नवम्बर। संस्कार भारती महानगर इकाई द्वारा देवउठनी एकादशी व उत्तराखण्ड के लोक पर्व इगास बग्वाल (बूढ़ी दिवाली) के उपलक्ष्य में प्रेमनगर घाट पर गंगा पूजन, दुग्धाभिषेक और दीपदान किया गया। इस अवसर पर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलता व सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना की। सभी को देवउठनी एकादशी व इगास की बधाई देते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तराखंड में मनाए जाने वाले सभी पर्व सांस्कृतिक रूप से समाज को आपस में जोड़ते हैं।

सभी को गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाने में भी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलता के लिए पूरा देश चिंतित है। सरकार और तमाम एजेंसियां श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए लगातार काम कर रही हैं। मां गंगा की कृपा से जल्द ही सभी श्रमिक सकुशल वापस लौटेंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी जगदीशलाल पाहवा जी, डा.विशाल गर्ग, डा. अजय पाठक, महेश चंद काला, अभिनंदन गुप्ता, अंकुर पालीवाल, विश्वास सक्सेना, सुभाष हंस, अनिल भारती, संस्कार भारती प्रान्त मंत्री सुनील चैहान, संस्कार भारती के प्रांत संपर्क सह प्रमुख राकेश मालवीय, हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष करण सिंह सैनी, मंत्री संतोष कुमार साहू, सह कोषाध्यक्ष कमल सैनी, डी.के. मिश्रा, संतोष मिश्रा, आरपी यादव, सुनील सैनी, हर्षद शर्मा, रामगोपाल रघुवंशी, राजीव चैधरी, दिनेश सिंधे, जयपाल सिंह चैहान, दीपक मोर, सुरेश चंद्र सिंघल, राकेश रोशन, रेखा सिंघल, कल्पना कुशवाहा, वन्दना बरदिया, ग्यानु मिश्रा, रिंपी मालवीया, लक्ष्मी साहू, रिचा मोर, जागृति चैहा, सिंधे आदि शामिल रहे। सभी ने मां गंगा के घाट पर स्वच्छता अभियान के बाद मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर आरती पूजन और दीपदान करके इस त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *