श्री गुरू रविदास उत्सव के शुभारंभ पर किया ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 फरवरी। भेल सेक्टर-1 स्थित संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास मंदिर कमेटी के तत्वावधान में गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में गुरू रविदास उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरू रविदास मंदिर परिसर में ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 200 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया और रंगो के माध्यम से गुरू रविदास की आकर्षक पेंटिंग बनायी। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र के सचिव अरूण कुमार ने कहा कि श्री गुरू रविदास महाराज ने सदैव समतामूलक समाज की स्थापना का संदेश दिया।

सीमांत सिंह, अमित आर्य, कमलदीप सिंह , सनी कुमार, रजनीश कुमार, लोकेश सांखला , नितेश दाबडे, अरविंद कुमार, शिवचरण, सत्यपाल शास्त्री, राजेंद्र देवल, जगपाल सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम मे धीर सिंह, अमित कुमार, सुधीर वर्मा, चंद्रकांत सिंह, सोमपाल सिंह, राजेश कुमार, योगेंद्र सिंह, रविकान्त बन्धु , भगवान दास, मलखान सिंह, संजीत कुमार, मुकेश कुमार, विनय दाबडे, कमल सिंह, सुनील कुमार, धर्मवीर, श्रवण कुमार, अनिल कुमार, राम अवतार ने सहयोग प्रदान प्रदान किया गुलाब राय ने गुरूवाणी का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र, धर्मराज एवं जन्मोत्सव कमेटी के अध्यक्ष बृजेश कुमार ने किया। मंदिर कमेटी की और से अध्यक्ष सुखपाल सिंह एवं सचिव प्रमोद अदालती ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *