उत्तरी हरिद्वार में नियमित की जाए विद्युत आपूर्ति – अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 जून। उत्तरी हरिद्वार में विद्युत आपूर्ति की बदहाल स्थिति से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं व धर्मशाला प्रबधको ने दूदियाबंध बिजली घर स्थित एसडीओ कार्यालय पर एकत्रित होकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। उपखण्ड अधिकारी के फील्ड में होने पर अवर अभियंता लखपत सिंह नेगी व विभागीय कर्मी हरीश भट्ट से वार्ता करते हुए भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि चार धाम यात्रा के चलते उत्तरी हरिद्वार में प्रतिदिन लाखो की संख्या में तीर्थ यात्री आ रहे हैं। जिस कारण सभी आश्रम, धर्मशालाएं व होटल यात्रियों से भरें हुए है।

ऐसे में बिजली की अनियमित आपूर्ति से स्थानीय निवासियों व तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। विशेषकर अनुभवी आश्रम से लेकर दूधाधारी चैक तक प्रतिदिन बिजली की घंटो कटौती हो रही है। इसी प्रकार शिवनगर, उत्तम बस्ती, मुखिया गली, दुर्गा नगर, पावन धाम मार्ग, कैलाश गली, खडखडी, रामगढ़, नई बस्ती, भीमगोडा में रात्रिकाल में प्रतिदिन बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होती है ।
युवा नेता आकाश भाटी व दिनेश शर्मा ने कहा कि बिजली की आंख मिचैली से क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल हो गया है। विशेषकर धर्मशाला प्रबंधको को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बार-बार लाईट जाने से आक्रोशित यात्रीजन धर्मशाला व होटल प्रबंधको से विवाद करते है। विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया जाना जनहित में अत्यन्त आवश्यक है
अवर अभियंता लखपत सिंह नेगी ने कहा कि विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति नियमित किये जाने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। विद्युत लोड को बांटने के साथ साथ नये ट्रांसफार्मर लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है। तीन दिन के भीतर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार हो जायेगा। उन्होने का कि उपभोक्ताओं को अपने यहाँ की मांग के अनुरूप अपना विद्युत लोड बढवाना चाहिए। इस अवसर पर जगदीश यादव, सुनील, प्रवीण, अमित, प्रकाश वीर, रवि पाण्डेय, भूरी बाबू, मुनिश सिंह, उमेश पाण्डेय, रवि प्रकाश मिश्रा, रूपेश शर्मा, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, आदित्य यादव, सुखेन्द्र तोमर, नीरज शर्मा रालेन्द्र यादव, मनोज पाल, आशु आहुजा, समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं व धर्मशाला प्रबंधको ने विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *