तनवीर
हरिद्वार, 5 जनवरी। इएमए कैम्पस बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर बहादराबाद में एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिती की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए इएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा मुकेश चौहान ने कहा कि इएमए द्वारा विश्व इलेक्ट्रोहोमियोपैथी दिवस आगामी 11 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह की मुख्य अतिथी राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी होंगी तथा समारोह की अध्यक्षता इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान करंेगें।
बैठक मे डा.एनएस ताकुली, डा.डीबी कुमार, डा.ऐके अग्रवाल, डा. सुरेंद्र कुमार, डा.एसके अग्रवाल, डा.आदेश शर्मा, डा.एमटी अंसारी, डा.ऋचा आर्य, डा. अशोक कुमार, डा.एसपी डोभाल आदि मौजूद रहे।


