तनवीर
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा से जुड़े चिकित्सकों को परेशान ना किए जाने की अपील भी की
हरिद्वार, 12 अक्तूबर। इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने प्रैस को ब्यान जारी करते हुए सहारनपुर सहित उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सको के क्लीनिकों की जांच का स्वागत करते हुए कहा कि जांच की आड़ में अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी से प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सको को परेशान ना किया जाए।
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा से स्वास्थ्य महानिदेशक एवं संबंधित अधिकारियों को इएमए द्वारा वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जा चुका है। इस चिकित्सा पद्धति से जुड़े चिकित्सको का मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न ना किया जाए। यदि ऐसा होता है तो उस अधिकारी के खिलाफ न्यायालय के आदेश की अवमानना का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।