मध्यम वर्ग परिवारों को राशन उपलब्ध करा रही श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 3 मई। जरूरतमंदो को भोजन व मध्यम वर्गीय परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध कराने में जुटी संस्था श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान में जमालपुर कलां में कई परिवारों को आटा, चावल, चीनी आदि के 150 पैकेट वितरित किये गए। समिति के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि विगत 34 दिन से मदद के प्रयासों में जुटी संस्था द्वारा लगभग बत्तीस हजार से ज्यादा लोगों को तैयार भोजन व 400 जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा दो हजार मास्क, पांच सौ शीशी हैंड सेनिटाइजर का अब तक वितरण किया जा चुका है।

संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को देश मे ही नही अपितु विदेशों में भी प्रोत्साहन मिल रहा है। सुमित तिवारी ने कहा कि जब तक देश में लॉकडाउन जैसे हालात हैं। तब तक संस्था द्वारा सामर्थनुसार जरूरत मंदो की सेवा जारी रहेगी। संस्था के प्रचार मंत्री राजीव शर्मा ने कहा कि जमालपुर कलां, रानीपुर मोड़, पुराना इंडस्ट्रियल एरिया, ऋषिकुल, आदि क्षेत्रों में कच्चा राशन वितरित किया गया है।

सोमवार को निर्मला छावनी, ब्रह्मपुरी, भीमगोडा, हरिपुर कलां आदि क्षेत्रों में कच्चा राशन वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोग सोशल मीडिया के माध्यम से हमसे संपर्क कर रहे है और अपनी पीड़ा बता रहे है। यदि उनमें कोई परिस्थिति अनुसार बहुत ज्यादा जरूरत मन्द होता है तो हम तत्काल उसकी मदद करने का कार्य कर रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *