इएमए ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजना

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


रोगी की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा-डा.केपीएस चौहान
हरिद्वार, 11 फरवरी। इएमए के सौजन्य से बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्द नगर बहादराबाद में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान तथा इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक डा.केपीएस चौहान ने किया । इस अवसर पर डा.केपीएस चौहान ने कहा कि रोगी सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविरो के माध्यम से की गई मानव सेवा ही समाज सेवा है। डा.चौहान ने कहा कि शिविर में की जा रही जांच से शरीर में होने वाले रोग तथा कैंसर तकनीकी की जानकारी पहले ही मिल जाती है ।
शिविर में 253 रोगियों के शरीर की सम्पूर्ण जांच विदेशी एडवांस टेक्नोलॉजी मशीन आइरिस एनालाइसिस डायग्नोसिस के माध्यम से निःशुल्क की गई। जिसमें लीवर, गुर्दा, पित्ताशय, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, न्यूट्रीशनल डेफिसिएंसी, रसोली, टयूमर, मेलिगनेंसी, एनीमिया, हार्मोनल डिसबैलेंसी, फेफड़े के रोगी अधिकता में पाये गये।

जांच शिविर में आइरिडोलोजिस्ट डा.वीएल अलखनिया, डा.ऋचा आर्य, डा.मीनाक्षी, डा.एसके अग्रवाल, डा.एपी अग्रवाल, डा.अशोक कुमार, डा.गुलाम साबिर, डा.चांद उस्मान, डा.एमटी अंसारी, डा.कमलेश शर्मा, डा.संजय मेहता, डा.संदीप पाल, डा.बीबी कुमार, इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षु चिकित्सक लक्ष्मी कुशवाहा, शमा परवीन, मंजुला होलकर, हीना कुशवाहा, शिवांगी कल्याण, विनीत सहगल ने जांच शिविर में रोगियों की सेवा में सहयोग किया। उदघाटन अवसर पर दिनेश चौहान, सत्यवीर सिंह चौहान सहित सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *