तनवीर
विकराल रूप ले रहा प्लास्टिक प्रदूषण-रंजन कुमार
हरिद्वार, 4 जुलाई। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भेल में आयोजित पर्यावरण जागरूकता माह का शुक्रवार को समापन हो गया। नवीन अभियांत्रिकी सभागार में आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भेल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते चलन, प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन तथा उपभोक्ता स्तर पर जागरूकता की कमी के कारण प्लास्टिक प्रदूषण विकराल रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस खतरे से निपटने की दिशा में काम करें।
रंजन कुमार ने बताया कि पॉलीथीन और प्लास्टिक बोतलों की जगह पुनः प्रयोज्य विकल्प अपनाकर हम इस समस्या के समाधान में अपना योगदान दे सकते हैं। इससे पहले महाप्रबंधक (पीसीआरआई) अमित श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण जागरूकता माह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
समारोह में पर्यावरण माह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण से संबंधित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भेल महाप्रबंधक, पीसीआरआई, एचएसई तथा नगर प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (पीसीआरआई) मनीष सचान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अभियंता (पीसीआरआई) दीनदयाल ने किया।