किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 5 अक्तूबर। सी.पी.आई (एम) जिला कमेटी द्वारा यूपी में किसानों की निर्मम हत्याओं की निंदा करते हुये भगत सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन किया तथा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। सी.पी.आई.(एम) के जिला मंत्री आरसी धीमान ने कहा कि लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या की घटना बेहद निंदनीय है

आरपी जखमोला व इमरत सिंह ने कहा कि आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। मोदी सरकार कृषि कानूनों को निरस्त करने के बजाय किसानों का दमन कर रही है। विधानसभा चुनाव में संभावित हार को देख कर भाजपा सरकार बौखला गयी है।

प्रदर्शन करने वालों मे आर.सी. धीमान, आर.पी. जखमोला इमरत सिंह, राज कुमार, एम.पी. जखमोला, वीरेन्द्र कुमार, आदेश, सुरेन्द्र कुमार, हरीश चन्द्र, सोनू कुमार, भूपेन्द्र, देवेन्द्र, कृष्णपाल सत्यपाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *