तनवीर
हरिद्वार:-हरिद्वार में बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में गणपति केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया।आग की लपटे व धुआं दूर तक फैल गया।
करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन फैक्ट्री में जले समान के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। फैक्ट्री में लगी आग को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
सिडकुल, मायापुर और लक्सर समेत कई दमकल केंद्रों से फायर बुलाए गए थे। फैक्ट्री में मौजूद केमिकल्स के चलते आग लगातार बेकाबू बनी रही। हालांकि लपटें अब शांत हैं, लेकिन फैक्ट्री के भीतर मौजूद रसायनों को लेकर खतरा अभी भी बना हुआ है। फायर विभाग पूरी सतर्कता के साथ जांच-पड़ताल में जुटा है।


