तनवीर
हरिद्वार, 08 नवम्बर। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह समारोह के उपलक्ष में लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा शास्त्र विभाग सहित सभी विभागों के छात्राध्यापक द्वारा मंगलगीत, उत्तराखंड की संस्कृति को प्रस्तुत करने वाले गीत, विवाह गीत इत्यादि लोक गीतों द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति संस्कारों को प्रदर्शित किया जिसमें मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में डॉ राजेश सती, ज्योतिष विभाग ने सभी को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट ने घोषणा की रजत महोत्सव साप्ताहिक प्रतियोगिता का पुरस्कार उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मीनाक्षी सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को रजत महोत्सव के रूप में मानते हुए अपने उत्तराखंड के प्रति अपने भावों को निबंध, भाषण, कविता, पोस्टर, लोकनृत्य एवं लोकगीत के माध्यम से तो प्रेषित किया ही है किंतु उत्तराखंड संस्कृति का महत्वपूर्ण आधार है।
यहां के लोक व्यजंन जिसके लिये स्थापना दिवस में उत्तराखंड के लोक व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम में छात्र संघ परिषद के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का आग्रह किया।


