उछाली आश्रम की और से शिवभक्तों को किया गया भोजन प्रसाद का वितरण

Dharm
Spread the love

श्रवण झा


हरिद्वार, 2 अगस्त। उछाली आश्रम की ओर से श्री गुरु सेवक निवास में कांवड़ियों के लिए सामूहिक भण्डारा प्रसाद वितरण शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान आज भी हजारों कांवड़ियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत विष्णुदास महाराज ने बताया कि 22 जुलाई से कांवड़ियों की सेवा के लिए सामूहिक भंडारा शुरू किया गया था। जिसमें प्रतिदिनि हजारों श्रद्धालु भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमहंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि श्रावण मास देवों के देव महादेव को अत्यधिक प्रिय हैं।

ऐसे में शिव भक्त श्रद्धालुओं के लिए अधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराना भी सनातन धर्मालंबियों के लिए पुण्य का कार्य हैं। पिछले कई वर्षों से आश्रम प्रबंधन की ओर से शिवभक्तों के लिए लगातार भोजन पानी आदि की व्यवस्था की जाती रही हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों मील गंगा जल लेकर पैदल चलना काफी कठिन कार्य होता हैं। ऐसे में पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों की सेवा भी पुण्य से कम नही हैं। श्रीमहंत विष्णु दास ने शिवभक्तों को भोजन ग्रहण कराते समय उनसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित की अपील भी की। सामूहिक भोजन सेवा कार्य में राघवेंद्र दास, पुनीत दास, तिलक, सुभाष सिंघवानी, रमेश खनेजा ने योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *