किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 17 अप्रैल। लाॅकडाउन के चलते कामधंधा बंद होने से दिक्कत झेल रहे गरीब मजदूरों को श्री दक्षिण काली मंदिर की ओर से प्रतिदिन राशन वितरण कर मदद दी जा रही है। शुक्रवार को भी मंदिर प्रांगण में सैकड़ों लोगों को राशन दिया गया। श्री दक्षिण काली मंदिर पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के बाद से ही रोजाना गरीब मजूदरों की मदद की जा रही है। विश्वव्यापी महामारी कोरोना की वजह से सबसे अधिक संकट मजदूर वर्ग को झेलना पड़ रहा है। कामकाज बंद होने से मजदूर परिवार के लिए भोजन भी नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में मां दक्षिण काली के आशीर्वाद व प्रेरणा से गरीबों को प्रतिदिन राशन दिया जा रहा है।

किसी भी गरीब, मजदूर को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। लाॅकडाउन खुलने तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि कहा कि खतरनाक कोरोना वायरस का फिलहाल कोई उपचार नहीं है। सतर्कता व जागरूकता से ही इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। इसीलिए सरकार को लाॅकडाउन जैसा कठोर निर्णय लेना पड़ा। सबको पूरी प्रतिबद्धता से लाॅकडाउन का पालन करना चाहिए। चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें। हाथों को बार बार धोयें और घर में रहकर सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समस्त संकटों को हरने वाली मां दक्षिण काली की कृपा से यह संकट काल शीघ्र ही गुजर जाएगा। इस दौरान लाल बाबा, आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, पंडित शिवकुमार शर्मा, अंकुश शुक्ला, बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी, सागर ओझा, अनुराग वाजपेयी, अनिल सिंह, कुलदीप आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *