तनवीर
हरिद्वार, 11 मई। सोमवार को होने वाले बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 28 जोन एवं 21 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व यातायात के इंतजाम किए हैं। 5 सीओ, 9 इंस्पेकक्र व थानाध्यक्ष, 26 एसआई, एएसआई, 10 महिला सब इंस्पेक्टर, 195 हेडकांस्टेबल, कांस्टेबल, 51 महिला कांस्टेबल, पीएसी तैराक दल की 1 पलाटून, बीडीएस की 2 टीम, घुडसवार पुलिस की 2 टीम, जल पुलि के 16कर्मचारी, अभिसूचना 12कर्मचारी, फायर सर्विस की 3 यूनिट मेला क्षेत्र में सुरक्षा व यातायात की जिम्मेदारी संभालेंगी।
ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के सभागार में आयोजित एसपी ट्रैफिक व क्राईम जितेंद्र मेहरा तथा नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैरोला ने स्नान डयूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ किया।