पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कलियर शरीफ दरगाह भेजी चादर

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरीश रावत के प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने की चादरपोशी
हरिद्वार, 9 सितम्बर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दरगाह कलियर शरीफ के उर्स के मौके पर एक खास चादर भेजी। हरीश रावत के प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने चादर दरगाह हजरत साबिर पाक की चौखट पर पेश की। इस दौरान हरीश रावत के ओएसडी सैयद कासिम सहित कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरीश रावत की तरफ से चादर पेश कर राव आफाक अली ने मुल्क और उत्तराखंड की सलामती की दुआ मांगी। दुआओं में मुल्क की तरक्की, भाईचारे और अमन-सुकून के साथ इस बार उत्तराखंड में आई आपदा से राहत और लोगों की सलामती की भी विशेष अरदास की गई।
चादर चढ़ाने के बाद राव आफाक अली ने कहा कि यह चादर केवल एक रस्म नहीं, बल्कि हरीश रावत का संदेश है कि इंसानियत सबसे बड़ा मज़हब है। आज जब समाज में नफ़रत के बीज बोए जा रहे हैं, तो साबिर पाक की दरगाह हमें याद दिलाती है कि मोहब्बत और भाईचारा ही मुल्क की असली ताक़त है। साथ ही उत्तराखंड की आपदा से जूझ रहे लोग सुरक्षित रहें, यही हमारी दुआ है। राव आफाक अली ने कहा कि दरगाह पिरान कलियर शरीफ, जिसे गंगा-जमनी तहज़ीब की सबसे बड़ी मिसाल माना जाता है, हर साल लाखों लोग अलग-अलग धर्म और समुदाय से यहां आते हैं। यही वह जगह है, जहां की मिट्टी मोहब्बत और इंसानियत की खुशबू बिखेरती है।
दरगाह के ख़ादिमों ने भी हरीश रावत की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि जब नेता राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं, तो समाज में अमन-चैन और मज़बूत होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *