तनवीर
हरिद्वार:-पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने कांवड़ियों की सेवा कर मनाया। हरिद्वार में भाजपा में राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में कांवड़ियों को जलपान कराने के साथ उनका स्वागत भी किया गया। दर्जा धारी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशान का जन्मदिवस भोलो की सेवा कर मनाया गया ओर मां गंगा से उनके लंबी उम्र की कामना की गई। उन्होंने हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों से अपील की कि वे भोले का रूप धारण कर आए न कि उपद्रवी का ।
जमदग्नि ने कहा कि हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का वे स्वागत करते है अगर वे भगवान शिव के भक्त बनकर हरिद्वार आते है तो लेकिन अगर वे उपद्रवी बनकर यहां के लोगों को परेशान करेंगे या तोड़फोड़ करेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे कांवड़ियों को साख भी गिरेगी और उनका सम्मान भी कम होगा। जो सनातन की दृष्टि से कही भी उचित नहीं है। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि के नेतृत्व में हरिद्वार में स्थित पार्क ग्रैंड होटल पर पवित्र श्रावण मास में आए शिव भक्त कावड़ियों का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा, निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री,आशु चौधरी, संदीप खटाना, रीता चमोली, अरूण चौहान, सतीश कुमार, रजनी वर्मा,रेनू शर्मा,मनु रावत, नरेंद्र चंदेल,राजन खन्ना, कार्तिक सैनी हर्षित सैनी आदि