विडियो :-भ्रष्टाचार की नदी बनी चीन युद्ध के समय बनी हिलबाई पास रोड़-त्रिवाल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 11 जनवरी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने आरोप लगाया है कि वर्ष 1962 मे भारत चीन युद्ध के समय बनी तथा हरिद्वार तीर्थ स्थल की कभी जीवन रेखा समझी जाने वाली हिलबाई पास रोड़ कुम्भ व अर्द्ध कुम्भ मे भ्रष्टाचार की नदी बनकर रह गयी है। प्रत्येक कुम्भ व अर्द्ध कुम्भ में अधिकारी व ठेकेदार मिलकर करोड़ों के सरकारी बजट की बन्दर बाट कर लेते हैं। जबकि वर्ष मे केवल तीन दिनों के लिए ही हिलबाई पास को भारी वाहनों के आवागमन के लिए खोला जाता है।

इस वर्ष कुम्भ 2021 मे इस रोड़ के रखरखाव के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, लेकिन स्थल पर न तो कोई निरिक्षण के लिए जा सकता है, क्योंकि यह रोड़ राजाजी टाईगर रिजर्व ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों व पर्यावरण संबंधी दिशा निर्देशों के अधीन अपने नियंत्रण मे लेकर इसके गेट लगा कर ताला बंदी कर दी है। इसी की आड़ मे यहां भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है। त्रिवाल ने कहा कि जब कुछ स्थानीय नागरिकों ने उन्हें यहां हो रहे कार्यो के बारे मे सूचित किया तो उन्होंने स्थल पर जाकर देखा तो घटिया सामग्री से हो रहे निमार्ण कार्यों की सूचना लोनिवि के वरिष्ठ अभियन्ता अरूण केसरवानी को दी उन्होंने एवमं सहायक अभियन्ता मोनिका आर्य ने स्थलीय निरिक्षण किया तो पाया गया कि भूस्खलन रोकने को पहाड़ी पर धटिया सामग्री लगाई जा रही है।

सड़क निर्माण करने वाली एजेन्सी देवभूमि कन्स्ट्रक्शन द्वारा बनाई सड़क जगह जगह उखड़ रही है। सड़क के गड्डों मे मिट्टी भरी जा रही है। सड़क बनने से पहले ही टूटने लगी है। इस पर देवभूमि कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के ठेकेदार को स्थल पर बुलाया गया और सड़क को ठीक करने के आदेश दिए गये। संजय त्रिवाल ने जनहित एवं शासन हित मे कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत से हिलबाई पास रोड़ का स्थलीय निरिक्षण करने की मांग की है ताकि जीरो टालरेंस और पारदर्शिता की सरकार की नीति के अनुरूप गुणवत्तापरक कार्य हो सकंे तथा जनता के धन की हानि को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *