पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने किया शिक्षकों, पत्रकारों व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


वरिष्ठजनों का सम्मान करने वाले को जनता सम्मानित करती है-हरीश रावत
हरिद्वार, 8 सितम्बर। पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने शिक्षक व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कनखल स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कोठारी महंत राघवेंद्र सिंह, पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों और शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में सभी का सम्मान होता है। जो वरिष्ठों का सम्मान करता है। उसका सम्मान जनता करती है। प्रीतम सिंह ने कहा कि शिक्षक ही समाज और देश की दिशा तय करता है। गुरु को अच्छा शिष्य और शिष्य को अच्छा गुरु बहुत मुश्किल से मिलता है। पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सभी का सम्मान होना चाहिए। कोई छोटा बड़ा नहीं होता। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर, संतोष चौहान, डा.संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, अशोक शर्मा, कैश खुराना, पार्षद सुनील कुमार, लव गुप्ता, सत्येंद्र वशिष्ठ, राजकुमार ठाकुर, वसीम सलमानी, जेपी सिंह, दिनेश पुंडीर, नकुल माहेश्वरी, गौरव शर्मा, हरद्वारी लाल, विकास चंद्रा, राजेंद्र श्रमिक, बीएस तेजियांन, गोविंद सिंह बिष्ट, सतीश, जगत सिंह रावत, चोखेलाल, मकबूल कुरैशी, पदम साहू, सुंदर सिंह मनवाल, तेज प्रकाश साहू आदि मौजूद रहे।
सम्मानित होने वाले शिक्षक
राजेंद्र बालियान, राजेंद्र सिंह, रवि वर्मा, निरमा शर्मा, पल्लवी सेमवाल, आदर्श कुमार, पवेंद्र सक्सेना, मनोज कुमार, विनीत जोशी, रुचिता सक्सेना, डा.सरोज शर्मा, आशा शर्मा, मालती देवी, भारत भूषण, शिवकुमार चौहान, अमिता मल्होत्रा, मनोज कुमार, पंकज सैनी, राहुल शर्मा, ऋचा मनोचा।
इन पत्रकारों को किया सम्मानित

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा, लव कुमार शर्मा, नरेश गुप्ता, रामेश्वर गौड़, केके त्रिपाठी, रतनमणी डोभाल, तनवीर अली।
सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिकों में राजबीर सिंह चौहान, महेश प्रताप सिंह राणा, कृष्ण कुमार ठेकेदार, पुरुषोत्तम शर्मा, जगदीश अत्री, विकास चौधरी, किरणपाल बाल्मिकी, ओपी चौहान, अशोक टंडन, सुधीर गुप्ता, मुकुल जोशी, एड. अरविंद शर्मा, संजय अग्रवाल, ईश्वरी देवी, लता जोशी, पूनम भगत, बाघंबरी शर्मा, यशोदा देवी, लीला देवी, ऊषा सरकार, ग्रेस कश्यप, मिथलेश गिल, निशा शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *