तनवीर
हरिद्वार, 5 अगस्त। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड की जनपद हरिद्वार इकाई के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा के नेतृत्व में नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह को बुके देकर उनका स्वागत किया। नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार से किया जायेगा। कर्मचारियों का कोई कार्य नहीं रुकेगा। कर्मचारियों से भी अपेक्षा है कि बिना लापरवाही के अपना कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रवक्ता राजेंद्र तेश्वर, ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भंवर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह से अपनी मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की और सभी कर्मचारियों को कांवड़ मेला भत्ता दिए जाने, कर्मचारियों के योग्य आश्रित को नियुक्ति के समय प्राथमिकता देने की मांग की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अगले कावड़ मेले में कावड़ ड्यूटी करने सभी कर्मचारियों को मेला अवधि के दौरान बीमा कवर दिया जाएगा। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। स्वागत करने वालों में कमल कुमार, दुर्गा प्रसाद, पंकज कुमार, राकेश, कामेंद्र आदि कर्मचारी भी शामिल रहे।