विडियो :-सिटी मजिस्ट्रेट से की चाईनीज मांझे की बिक्री बंद कराने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 5 फरवरी। स्थानीय लोगों ने समाज सेवी डा.विशाल गर्ग के संयोजन में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर शहर में चाईनीज मांझे की बिक्री बंद कराने की मांग की है। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि बेरोकटोक बेचे जा रहे चाईनीज मांझे की चपेट में आकर रोजाना लोग घायल हो रहे हैं। प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार धड़ल्ले से चाईनीज मांझा बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही माया विहार कालोनी निवासी विकास पंवार चाईनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया है। उसकी हालत गंभीर है।

विशाल गर्ग ने कहा कि बार बार मांग करने के बावजूद प्रतिबंध चाईनीज मांझे की बिक्री पर कोई रोक नहीं लग पा रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को स्वयं भी जानलेवा चाइनीज मांझे का बहिष्कार करना चाहिए। आकाश पंवार व अंकित राठौर ने कहा कि चाईनीज मांझा इंसानों के लिए हीं नही पशु पक्षियों के लिए भी घातक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आने के साथ ही दुकानदार चाईनीज मांझे की बिक्री खुलेआम कर रहे हैं।

जिससे छोटे बच्चों के लिए भी खतरा बढ़ रहा है। प्रशासन को सख्ती के साथ चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने ज्ञापन देने आए लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि चाईनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। चाईनीज मांझा बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता को इसमें सहयोग करना चाहिए।

चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों की सूचना प्रशासन को देनी चाहिए। सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में पंकज चैधरी, अनमोल, सुमित राणा, आकाश भारद्वाज, हनी चैहान, कुणाल कपूर, सोनी भारद्वाज, विनोद भारद्वाज आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *