गरीब परिवारों की मदद कर रहे शहरी विकास मंत्री-सुनीता शर्मा

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 4 सितम्बर। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने सैकड़ों परिवारों को बेटियों की शादी हेतु 11000 रूपए के चेक वितरण किए। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी व पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार के विकास के साथ गरीब परिवारों की मदद के लिए भी निरंतर सहयोग कर रहे हैं। कोरोना काल में भी वे गरीबों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक और जहां छोटा व्यापारी वर्ग अर्थव्यवस्थाओं से जूझ रहा हैं।

वही दूसरी ओर मदन कौशिक समाज की सेवा में तत्परता से योगदान कर रहे हैं। मंडल महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का एक सपना है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण। मंत्री मदन कौशिक इस और सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री का मान बढ़ा रहे हैं।

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहां की नंदा गौरी योजना के तहत 12वीं पास छात्राओं को सरकार द्वारा 50 हजार की मदद दी जा रही है। बेटियों की शादी के लिए 11000 हजार की आर्थिक सहायता, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मंत्री मदन कौशिक अपने कार्यालय के माध्यम से प्रत्येक जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *