विधायक आदेश चौहान ने किया ओरेन इंटरनेशनल की हरिद्वार ब्रांच का शुभारंभ

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। वल्र्डस ग्रेटेस्ट ब्रांड से सम्मानित ब्यूटी कंपनी ओरेन इंटरनेशनल की खन्ना नगर के पास हरिद्वार में खुली ब्रांच का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। ओरेन इंटरनेशनल कंपनी के देशभर में 100 से ज्यादा सेंटर है। विधायक आदेश चौहान ने कंपनी मैनेजमेंट को बधाई देते हुए कहा कि ब्यूटी सेक्टर में भी अपार रोजगार की अपार संभावनाएं है। हरिद्वार में स्थापित की गयी ओरेन इंटरनेशनल में प्रशिक्षण लेकर स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बनेगी।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश सूद ने कहा कि ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी तथा वेलनेस क्षेत्र में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण के साथ हेयर, ब्यूटी तथा मेकअप आदि कई एडवांस कोर्स शुरू किए जा रहे हैं तथा सभी कोर्स पर 50 प्रतिशत की स्कॉलरशिप दी जा रही है।

कोर्स पूरा करने के बाद युवा नौकरी या अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। उनका लक्ष्य है कि 2024 तक 2 लाख युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। हरिद्वार ब्रांच प्रमुख प्रभजोत कौर ने बताया कि वे स्वयं एमबीए पास आउट हैं और ओरेने के साथ जुड़ने के बाद से सफलता के नए आयाम छू रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में विशेष दक्षता अवश्य प्राप्त करनी चाहिए। ब्यूटी ऐसा क्षेत्र है।

जिसे अपनाकर महिलाएं स्वयं का रोजगार कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ओरेन में कई ब्यूटी कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। महिलाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ब्यूटी सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *