विडियो:-भयमुक्त मतदान का दिया संदेश, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

एसपी देहात के नेतृत्व में पैरामिलिट्री, PAC व पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

मंगलोर विधानसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने एव संवेदनशीलता को कम करने के उद्देश्य से कस्बा मंगलोर के मोहल्ला पठानपुरा, मौ0मालनपुरा, मोहल्ला सराय अजीज, मोहल्ला खालसा, मोहल्ला किला मोहल्ला बंदरटोल मोहल्ला बिहार किला, मोहल्ला टोली लालबाड़ा , मोहल्ला सैनीपुरा आदि अनेक मोहल्ले में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च पीसी आनंद सिंह राणा के साथ सीसी रमेश चंद्र की दो कंपनी पीएससी, पीसी मोहन सिंह के साथ, दो प्लाटून आईआरबी, एक कंपनी SSB C.C, गंगा राम के साथ, एक कंपनी आइटीबीपी C.C पूरन राम के साथ 120 होमगार्ड व जनपद पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मंगलौर, व जनपद के अन्य प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *