तनवीर
हरिद्वार, 08 नवम्बर। श्री वैश्य बन्धु समाज के पदाधिकारियों द्वारा गरीब असहाय, निर्धन परिवार की कन्या को शादी के लिये उपहार भेंट किये गये। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि गरीब असहाय, निर्धन परिवार की सहायता अवश्य करनी चाहिए। लगातार वैश्य बन्धु समाज निर्धन परिवारों के उत्थान में सहयोग प्रदान कर रहा है। शादी मेें कन्यादान स्वरूप सहयोग प्रदान किया गया और आगे भी इस तरह के कार्य संस्था द्वारा किये जायेगे। श्री वैश्य बन्धु समाज महिला विंग लगातार महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस दौरान संस्था के पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, नितिन गुप्ता, अजय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


