तनवीर
आहलूवालिया समाज को एक मंच पर लाने का काम करेगी संस्था- रामकुमार वालिया
हरिद्वार, 3 जून। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित ग्लोबल आहलूवालिया, कलार, कलवार, कलाल फाउंडेशन की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर विश्व स्तर पर पहचान दिलाना संगठन का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि संयुक्त पंजाब के राजा सरदार जस्सा सिंह आलूवालिया के समाज से हम लोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारा समाज एक लाख करोड रुपए का रेवेन्यू देश को दे रहा है।
उत्तराखंड में 5000 करोड रुपए का रिवेन्यू सरकार को हमारा समाज दे रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम देश की सरकार और राज्य की सरकार का इतना सहयोग कर रहे हैं तो हमारे समाज की अनदेखी क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति में हमारे समाज के लोगों को भी जगह मिलनी चाहिए। हमारे समाज के लोगों को आने वाले चुनाव में पार्टी के द्वारा टिकट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी हमारे समाज से टिकट देकर प्रत्याशी बनाएगी पूरा समाज उस प्रत्याशी को पूर्ण रूप से समर्थन देगा और उसका सहयोग भी करेगा। उन्होंने कहा कि आज देश के अलग-अलग राज्यों में हमारे समाज के लोग बंटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में हमें आलूवालिया के नाम से पहचान मिली हुई है। वही मध्य प्रदेश में शिव हरे, तोकसे, मालवीय और राय के नाम से जाना जाता है। महाराष्ट्र में कनाडे, गोवा में भंडारी, कर्नाटक में गोंडा और बिहार में चौधरी तथा जायसवाल आदि नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इसी कारण से हम अपने समाज को एक मंच पर लाकर उन्हें विश्व स्तर पर पहचान दिलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में हम अपने संगठन के माध्यम से अपने समाज के लिए 10 टिकटो की मांग करेंगे और अपने समाज के प्रत्याशी कों पूर्ण समर्थन देने के साथ उसका सहयोग भी करेंगे।
जिससे हमारे समाज के लोग भी राजनीतिक स्तर पर आगे आकर अपने समाज का नाम रोशन कर सकें। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री अर्चना जायसवाल, जिला अध्यक्ष सुनील वालिया (रुड़की), प्रदेश सचिव सतीश वालिया, जिला अध्यक्ष तरुण वालिया, प्रदेश अध्यक्ष राजेश वालिया, प्रदेश प्रभारी रकित वालिया, पार्षद लक्की वालिया, गौरव वालिया, मानु वालिया, दिनेश वालिया, ललित वालिया, संजय वालिया, अंशुमन जायसवाल, सुबोध कर्णवाल, नितिन कर्णवाल, राहुल वालिया, राकेश वालिया के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।