कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने दिए 10 जुलाई तक कार्य पूरे करने के निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 7 जुलाई। कांवड़ मेले की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को नहर पटरी मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य तेजी से पूरा करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मार्ग से झाड़ीयां साफ करने तथा मार्ग का समतलीकरण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने ओम घाट के निकट स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के पास ढलान वाले क्षेत्रों, जहां-जहां पानी इकट्ठा होने की सम्भावनायें हैं, का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि समतलीकरण के कार्य में और तेजी लायी जाये। इसके बाद जिलाधिकारी रोड़ी-बेलवाला पहुंचे और वहां चल रहे कार्यों की प्रगति, अतिक्रमण, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। उन्होंने एमएनए दयानन्द सरस्वती को साफ-सफाई के कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इस पर एमएनए ने बताया कि शाम तक साफ-सफाई का कार्य पूरा हो जायेगा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर चल कार्यो में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य 10 जुलाई तक हरहाल पूरे किए जाएं। अन्यथा की स्थिति में सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीरसिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू सहित लोक निर्माण, विद्युत तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *