जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए प्रयास कर रही सरकार-गोविंन्दानंद सरस्वती

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 21 जनवरी। जोशीमठ के दौरे के बाद हरिद्वार आए ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के शिष्य स्वामी गोविंन्दानंद सरस्वती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकार अपनी ओर से अथक प्रयास कर रही है। स्वामी गोविंन्दानंद सरस्वती ने कहा कि जोशीमठ को कोई खतरा नहीं है। जोशीमठ को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। वहां सिर्फ पांच फीसदी घरों और इमारतों को नुकसान हुआ है। इसे उन्होंने अपनी आंखों से देखा है। उन्होंने इस संबंध में कई वैज्ञानिकों और अधिकारियों से भी बात की है।

उनका भी यही कहना है कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। स्वामी गोविंन्दानंद सरस्वती ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर जोशीमठ को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, जो कि गलत है। उन्हें समझना चाहिए कि इस तरह के भ्रामक प्रचार का क्या असर आमजन पर पड़ता है। लोगों को भ्रामक प्रचार करने के बजाए सरकार का साथ देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *