गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए भूमि चयन हेतु प्रशासन ने की बैठक

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 6 मई। गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के निर्माण के लिए भूमि चयन हेतु शनिवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। जिस पर गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के प्रतिनिधिमण्डल ने इस बात पर जोर दिया कि जिस स्थान पर ज्ञान गोदड़ी है, वहीं पर बनाना चाहते हैं। इस पर प्रशासन ने प्रतिनिधिमण्डल को अवगत कराया कि सम्बन्धित स्थान उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन है।

, जिसके लिये उत्तराखण्ड सरकार और शासन के माध्यम से अनुरोध किया जायेगा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई उप्र, अध्यक्ष ज्ञान गोदड़ी सरदार हरजीत सिंह दुआ, संरक्षक सन्त जगजीत सिंह शास्त्री, गंगा सभ अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *