विडियो :-गुरू रविदास के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लें-वीर सिंह

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 27 फरवरी। संत शिरोमणी गुरू रविदास जन्मोत्सव समिति भेल सेक्टर वन के तत्वावधान में संत रविदास जयंती के अवसर पर मंदिर में भगवान रविदास की भव्य व दिव्य प्रतिमा की स्थापना व अनावरण किया गया। राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीर सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार व भेल के एससी, एसटी सेल के सम्पर्क अधिकारी विनोद कुमार ने मूर्ति का अनावरण किया। इसके पूर्व पूर्ण विधि विधान के साथ ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीर सिंह ने कहा कि निष्काम भक्ति के प्रतीक संत शिरोमणी गुरू रविदास ने समाज का मार्गदर्शन कर कुरीतियों को दूर किया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रांसगिक हैं। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर समाजोत्थान में योगदान करना चाहिए। संत शिरोमणी गुरू रविदास जन्मोत्सव समिति गुरू रविदास महाराज की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार व भेल एससी, एसटी सेल के संपर्क अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि गुरू रविदास के आदर्शो को अपनाकर अपने जीवन को प्रगति के पथ पर अग्रसर करें। उन्होंने हमेशा ही समाज को जातपात व भेदभाव को दूर करने की शिक्षा दी।

भेल की अपर महाप्रबंधक पूनम सिंह, सतीश कुमार नंदलाल ने कहा कि गुरू रविदास की शिक्षाओं व जीवन आदर्शो का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित में योगदान दें। समिति द्वारा भेल सेक्टर वन रविदास मंदिर में भव्य दिव्य प्रतिमा की स्थापना कर सराहनीय कार्य किया है। समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार व उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि दलित समाज के उत्थान को लेकर समिति में मेधावी बच्चों को बेहतर से बेहतर निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है। बालक बालिकाओं को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। संत शिरोमणी गुरू रविदास के आदर्शो व शिक्षाओं को आत्मसात कर राष्ट्र की समृद्धि व उन्नति में अपना योगदान दें।

सीपी सिंह व मेहर सिंह ने कहा कि गुरू रविदास के जीवन से जुड़े प्रसंगों का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। संत रविदास ने भक्ति की अलख जगाकर समाज को अंधकार से मुक्ति दिलाने व नई दिशा देने का कार्य किया। इस दौरान समिति की ओर से प्रसाद वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर दिनेश दाबड़े, कमलसिंह, प्रमोद कुमार, दीपक रावत, जयपाल सिंह, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार, सीपी सिंह, मेहर सिंह, ब्रह्मपाल, ब्रजेश कुमार, अशोक कटारिया, मंजीत सिंह, सुशील कुमार, सोमपाल, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, ऋषिपाल, सुखपाल, धर्मवीर, योगेंद्र राम, केवी सिंह, विपिन कुमार, राजकुमार, समय सिंह दाबड़े, विष्णुदत्त, चरण सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *