हरिद्वार, 27 अक्तूबर। संस्कृत छात्र परिषद द्वारा पंतदीप मैदान में आयोजित संस्कृत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल गुरुकुल सुपर जायंट्स एवं चेतन ज्योति सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें गुरुकुल सुपर जायंटस के कप्तान रितेश गौड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी गुरुकुल सुपर जाएंटस की टीम ने 14 ओवर में विशू चंचल की शानदार 50 रन की पारी बदौलत 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेतन ज्योति सुपर किंग्स की टीम 12.4 ओवर में 127 रन ही बना पायी और 20 रन से मैच हार गई।
विशू चंचल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गुरुकुल सुपर जाएंटस टीम के कप्तान रितेश गौड़ को ट्रॉफी प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान निवृतमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विदित शर्मा, मोहित जोशी, सतनाम सिंह, राहुल शर्मा, संस्कृत छात्र परिषद के अध्यक्ष संजय बोहरा, श्याम मोहन दीक्षित, कमेटी के कोषाध्यक्ष नवदीप त्रिपाठी, रामकुमार, अंकित उनियाल, प्रेम कुमार, पंकज जोशी, विवेक जोशी, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।


