राहत अंसारी
हरिद्वार, 9 नवम्बर। महिला कॉंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने जवालापुर ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी से उनके आवास पर मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। हाजी इरफान अंसारी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अनुपमा रावत का स्वागत किया। इस अवसर पर अनुपमा रावत ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों और सम्प्रदाय में अटूट विश्वास रखने वाली पार्टी है।
कांग्रेस धर्म की नही बल्कि सर्वधर्म की बात करती है। जबकि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है। देश मे इस समय जो भेदभाव पूर्ण माहौल है। उसकी जिम्मदार बीजेपी ही है। बढ़ती मॅहगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन जनता और किसानों को कोई राहत देने के बजाए केंद्र की मोदी सरकार उद्योगपतियों के हित पूरे करने में लगी हैं। भाजपा की नीतियों से परेशान जनता विधानसभा चुनाव में जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।
हाजी इरफान अंसारी ने कहा कि वे और उनका परिवार शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार करने के साथ सामाजिक सद्भाव बढ़ाने में वे योगदान कर रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। इस अवसर पर पार्षद इसरार सलमानी, पार्षद रियाज मन्नु, पार्षद प्रतिनिधि हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, पार्षद मेहरबान खान, युवा नेता नौमान अंसारी, नफीस अंसारी, आढ़ती शेरु अंसारी आदि मौजूद रहे।