भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया ‘टीकाकरण आपके द्वार‘ का शुभारंभ

Politics
Spread the love

तनवीर

सभी टीकाकरण अवश्य कराएं-मनोज गर्ग
हरिद्वार, 30 मई। भाजपा के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, टीम जीवन के मुख्य संरक्षक पूर्व मेयर मनोज गर्ग व आशुतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से “टीकाकरण आपके द्वार” का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रविवार को गोविंदपुरी में टीम जीवन के मुख्य संरक्षक पूर्व मेयर मनोज गर्ग के कार्यालय से “टीकाकरण आपके द्वार” के तहत 9 वैक्सी कार के माध्यम से घर घर जाकर 45 साल से अधिक आयु के व्यक्ति, बुजुर्ग, दिव्यांग, असहाय व ऐसे लोग जो किसी केंद्र पर नहीं जा सकते, उन्हें वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। अभियान का शुभारंभ करते हुए भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने टीम जीवन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने से कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि वैक्सीन लगने से और जागरूकता से कोरोना के मामलों में कमी आयी है। इसलिए सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बावजूद सावधानी रखना व नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने टीम जीवन के द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना की। टीम जीवन के मुख्य संरक्षक प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने बताया कि उत्तराखंड सरकार, जिला-प्रशासन, स्वास्थ विभाग के सहयोग से टीम जीवन ’’टीकाकरण आपके द्वार’’ सेवा अभियान संचालित कर रही है। जिसमें वैक्सी कार द्वारा जरूरतमंद के घर पहुँच कर उनका टीकाकरण किया जाएगा। इस जनहित कार्य में अनेक संस्थाएँ टीम जीवन के सहयोगी के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी टीकाकरण अवश्य कराएं।

सभी के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। घर-घर जाकर टीका लगाने के लिए शुरू की गयी सेवा का लाभ उठाने के लिए टीम जीवन से सम्पर्क करें। मनोज गर्ग ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में भी जल्द ही वैक्सी कार चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि टीम जीवन की और से पार्टी द्वारा संचालित किए जा रहे सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के लिए भी दो वैक्सी कार भी उपलब्ध करायी गयी हैं। इस मौके पर आशुतोष शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि प्रीत कमल सारस्वत, तेज सिंह प्रधान, श्रवण गुप्ता, ओपी वशिष्ठ, दयानंद तोमर, पंकज पाल, प्रफुल्ल ध्यानी, विशाल सैनी, एससी कुकरेजा, अजय अग्रवाल, टीम जीवन से सी.ए.अनमोल गर्ग, सी.ए.अमन अरोरा, हितेश अग्रवाल, आयुष राही, नितिन गोयल, यश लालवानी, आशीष मेहता, राजीव जोशी, दीपिका, राधिका, रूपांगी, संजना, अजय चतुर्वेदी, नमन गोयल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *