विडियो :-हर की पैड़ी पर संदिग्ध बैग होने की सूचना से मचा हडकंप

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सम्भाला मोर्चा, क्राउड कंट्रोल करते हुए मालवीय घाट कराया गया खाली

1000-1200 के करीब लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल BDS तथा Dog squad ने किया बैग चेक

मॉक ड्रिल का ऑब्जर्वेशन कर रहे एसएसपी अजय सिंह ने रिस्पांस टाइम और क्राउड कंट्रोल को सराहा

हर की पैड़ी पर सूचना मिली कि मालवीय घाट पर संदिग्ध बैग रखा है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। एसी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मुकेश ठाकुर समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मात्र 10 मिनट के अंदर पूरे मालवीय घाट को बिना किसी परेशानी के खाली कराया।

मालवीय घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे। सूचना पर तत्काल BDS तथा Dog squad भी मौके पर पहुंचा एवं BDS द्वारा संदिग्ध बैंग को चेक किया तो उसमें कुछ कपड़े मिले। तब जाकर पूरे पुलिस बल ने राहत की सांस ली। पुलिस टीम के रिस्पांस टाइम को बढ़िया बताते हुए क्राउड कंट्रोल को और बेहतर किए जाने के लिऐ एसएसपी द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एसएसपी अजय सिंह द्वारा आगामी मकर संक्रांति स्नान पर्व एवं 26 जनवरी को देखते हुए जनपद पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रहते हुए होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रत्येक संदिग्ध इत्यादि को लगातार चेक करने हेतु अधीनस्थों को सचेत रहते हुए लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *