हरिद्वार कुम्भ का हुआ आगाज, निरंजनी अखाड़े की निकली भव्य पेशवाई

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी
भाजपा पार्षद दल व व्यापार मण्डल ने ललतारौ पुल पर किया भव्य स्वागत
हरिद्वार, 03 मार्च। हरिद्वार महाकुम्भ 2021 की शुरूआत निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई के साथ हुई। जिसका शुभारम्भ प्रदेश के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने संतों के आशीर्वाद के साथ किया। निरंजनी अखाड़े के आचार्य म.मं. स्वामी कैलाशानन्द गिरि एवं आनन्द अखाड़े के आचार्य म.मं. स्वामी बालकानन्द गिरि के नेतृत्व में भव्य पेशवाई का शुभारम्भ एमएमजेएन डिग्री कॉलेज गोविन्दपुरी से हुई जिसमें सबसे आगे निरंजनी अखाड़े के इष्टदेव भगवान निरंजन देव के श्रीविग्रह और धर्म ध्वजा निशान को लेकर संन्यासी रहे।

इसके पश्चात निरंजनी अखाड़े के आचार्य म.मं. स्वामी कैलाशानन्द गिरि, आनन्द अखाड़े के आचार्य म.मं. स्वामी बालकानन्द गिरि और उसके पश्चात अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि एवं सचिव महन्त रविन्द्र पुरी की सवारी निकली। पेशवाई में हाथी-घोड़े और ऊंट पर संन्यासी सवारे रहे। नागा संन्यासियों के दर्शन कर श्रद्धालु आस्था व श्रद्धा लिये नतमस्तक हो गये। पेशवाई में निरंजनी अखाड़े के महामण्डलेश्वर के देश के कोने-कोने से शामिल हुए।


भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल, देवभूमि धर्मशाला प्रबन्धक सभा, शहर व्यापार मण्डल, जिला व्यापार मण्डल तथा सामाजिक संगठनों ने संतजनों का ललतारौ पुल बाल्मीकि चौक पर भव्य स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पेशवाई में शामिल भारत माता मन्दिर के श्रीमहंत ललितानन्द गिरि का इस अवसर पर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से लाल माता मन्दिर के संचालक भक्त दुर्गादास, देवभूमि धर्मशाला प्रबन्धक सभा के संस्थापक राजेन्द्र राय, अध्यक्ष कैलाश शर्मा, व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी, जिला महामंत्री संजीव नैयर, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, महामंत्री राजीव पाराशर, युवा व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, शहर अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज, पार्षद विनित जौली, सुनीता शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, पार्षद अनिल वशिष्ठ, विकास कुमारी विक्की, ललित सिंह रावत, भाजयुमो मण्डल महामंत्री अंकुश भाटिया, सन्नी गिरि, पूर्व पार्षद विजय शर्मा, कैलाश केसवानी, नवीन सेन्स, मदन गोपाल तलवार, सुरेन्द्र जैन, अशोक पाराशर, राजेश पुरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *