डा.सुनील कुमार बत्रा बने हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 फरवरी। एसएमजेएन कालेज में आयोजित हरिद्वार नागरिक मंच की बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से गठित की गयी कार्यकारणिी में एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा अध्यक्ष, डा.संजय कुमार माहेश्वरी महामंत्री, देवेंद्र कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीशलाल पाहवा गंगा महोत्सव समिति के चेयरमैन एवं डा.शिवकुमार चौहान कोषाध्यक्ष चुने गए। अखाड़ा परिषद् एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार जैन, शिक्षाविद प्रो.पीएस चौहान को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया।

बैठक में हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार जैन, देवेंद्र कुमार शर्मा, समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा, डा.सुनील कुमार बत्रा, प्रो.पीएस चौहान, डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा.शिवकुमार चौहान, डा.नलिनी जैन, डा.जेसी आर्य, विनय थपलियाल, डा.विजय शर्मा, एमसी पान्डेय, वैभव बत्रा आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्ष चुने गए डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि शेष कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जायेगी। डा.बत्रा ने बताया कि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। पूरी दुनिया से यहां लाखो की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों का आवागमन लगा रहता हैं। हरिद्वार का अस्तित्व मां गंगा से है। गंगा को निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से हरिद्वार नागरिक मंच जल्द ही एक मुहिम एवं जनजागरुकता अभियान शुरू करेगा।

हरिद्वार की यातायात व्यवस्था में भी सुधार और शहर के बुनियादी ढांचे एवं आवश्यकताओं को विकसित करने की अत्यन्त आवश्यकता है। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, स्वच्छता, पेयजल, सीवरेज एवं आवासीय व्यवस्था को विकसित करने की आवश्यकता है। हरिद्वार नागरिक मंच सभी के सहयोग से इस दिशा में एवं पर्यावरण तथा हरियाली विकसित करने की दिशा में भी कार्य करेगा। निवृत्तमान अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि नवीन कार्यकारिणी हरिद्वार के उत्थान के लिए तत्पर होगी। संरक्षक प्रो.पीएस चैहान ने कहा कि निवृत्तमान समिति के शेष कार्य नवगठित समिति द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *