तनवीर
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की
हरिद्वार नवंबर 1 :-बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा हरिद्वार पहुंचे।जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की और हर की पौड़ी में स्नान किया। इस दौरान उनके साथ कई लोग थे। जिन्होंने उनके साथ सेल्फी भी ली। अनुभव सिन्हा ने हर की पौड़ी और आसपास के बाजारों का भ्रमण भी किया और मथुरा वाले की व्यंजनों का स्वाद लिया।
अनुभव सिन्हा ने अपने करियर मे ‘तुम बिन’ फिल्म से डेब्यू किया था और उसके बाद ‘दस’, ‘रावण’, ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘थप्पड़’ जैसी कई प्रमुख फिल्में बनाईं। हरिद्वार में उनका स्वागत तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने किया।जिन्होंने उन्हें धर्म नगरी की विशेषताओं से भी अवगत कराया।


