तनवीर
हरिद्वार, 2 जनवरी। जनपद ऊधमसिंह नगर स्थित 31 वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित अन्तर्जनपदीय एवं वाहिनी कबडडी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता बनी हरिद्वार पुलिस की कबड़डी टीम के सदस्यों ने ट्रॉफी के साथ एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से कैंप कार्यालय में भेंट की। इस दौरान एसएसपी ने टीम मैनेजर एसआई धर्मेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में टीम के सराहनीय प्रदर्शन करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की तथा सभी सदस्यों को ट्रैकशूट देने की घोषणा की।