तनवीर
चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी वाहनों का विरोध किया जाएगा-हरीश सिंह बिष्ट
हरिद्वार, 28 मार्च। शुक्रवार को रोड़वेज बस स्टैंड स्थित हरिद्वार टैक्सी यूनियन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में टैक्सी यूनियन के नवनिर्वाचित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। विधायक मदन कौशिक ने प्रधान हरीश सिंह बिष्ट, उपप्रधान राजेंद्र कुमार, सचिव पूरन भंडारी, उपसचिव राजू रौथान, कैशियर देवेंद्र भट्ट, उप कैशियर नरेश यादव, सदस्य प्रमोद रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि धार्मिक पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी का प्रमुख स्रोत है। धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाने में स्थानीय टैक्सी चालकों व मालिकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। नवनिर्वाचित प्रधान हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि टैक्सी यूनियन के हित में कार्य किया जाएगा। हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि स्थानीय पर्यटन कारोबारी चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों से वाहनों को बुला लेते हैं।
जिससे स्थानीय टैक्सी चालकों व मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। कहा कि इस बार यदि कोई पर्यट भीन कारोबारी बाहर के टैक्सी वाहनों का संचालन यहां करवाता है, तो इसका विरोध किया जाएगा।