डा.रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने बाईपास मार्ग स्थित होटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्यकर्ताओं ने 100 से अधिक यूनिट रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वरश्रम महाराज ने किया। इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज ने डा.निशंक को बधाई देते हुए कहा कि दान अपने आप में बहुत बड़ा कार्य है।

परंतु मानव कल्याण की सेवा के लिए किया गया रक्तदान सर्वश्रेष्ठ है। किसी का जीवन बचाना हम सब का कर्तव्य है। वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि ने डा.रमेश पोखरियाल निशंक को जन्म दिन की बधाई देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 2010 से ही कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का लक्ष्य रक्तकोष में रक्त की कमी को पूरा करना है। भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि एक साधारण से घर में जन्मे डा.निशंक का देश के शिक्षा मंत्री तक का सफर उनके दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व का परिचायक है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रक्तदान हमारा उत्तरदायित्व है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंदों का जीवन बचाने के लिए किया जाएगा। यह सभी के लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, आदेश सैनी, विकास तिवारी, अमन त्यागी, लव शर्मा, रीता चमोली, आशुतोष शर्मा, प्रदीपपाल, सचिन गुर्जर, तेलूराम, आशु चैधरी, विजय चौहान, मानवेंद्र चौधरी, राजकुमार कसाना, मास्टर सत्यपाल, नागेंद्र राणा, संजय सिंह, आशुतोष चक्रपाणि, चौधरी राजसिंह, विशनपाल कश्यप, शुभम गोयल, सुभाष सैनी, राजेश सैनी, आलोक द्विवेदी, सुरेंद्र रावत, मन्नू रावत, रेनू शर्मा, रजनी वर्मा, प्रतिभा चैहान सीमा चैहान, सरिता अमोली, निशीकांत शुक्ला, संदीप शर्मा, देवेंद्र चावला, राजन खन्ना, जितेंद्र पोखरियाल, नितिन चैहान, लक्ष्मण नागर, गौरव कपिल, एनएस चंदेल, अनिल शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *