वर्ल्ड पावर लिफिटंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी हरिद्वार की मानसी त्रिपाठी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 मई। हरिद्वार की मानसी त्रिपाठी यूएसए में आयोजित की जा रही वर्ल्ड पावर लिफिटंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 23 मई को मानसी त्रिपाठी 84 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। सिडकुल की वेविन कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत मानसी का वर्ल्ड पावर लिफिटंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किए जाने को लेकर उनके तमाम सहयोगी बेहद उत्साहित है और हौसलाअफजाई करते हुए अपनी शुभकामनाएं दे रहे है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वाली मानसी त्रिपाठी हरिद्वार की सिडकुल स्थित वेविन इंडस्ट्रीज में एचआर विभाग में कार्य करती है। ब्राहृाण परिवार में जन्मी मानसी को परिजनों ने शिक्षा पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया। मानसी ने यूपी पुलिस में दारोगा भर्ती के लिए फिजिकल की परीक्षा पास की तो परिजनों ने पुलिस में जाने से रोक दिया। एमबीए करने के बाद मानसी की शादी कर दी गई। साल 2013 में मानसी अपने पति के पास हरिद्वार आ गई और सिडकुल की कंपनी में जॉब करने लगी। शिक्षा के क्षेत्र से ज़ुड़े पति ने मानसी को जिम ज्वाइन करने सलाह दी। मानसी जिम में पावर लिफ्टिंग का अभ्यास करने लगी।

इस दौरान कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। स्टेट में गोल्ड मेडल अर्जित किया तो उनका हौसला बुलंद हो गया। इसके बाद नेशनल, कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग में भी पदक अर्जित किए। अब मानसी त्रिपाठी का चयन वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप के लिए हुआ है। जो हरिद्वार के लिए गर्व की बात है। 23 मई से 2 जून तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए मानसी त्रिपाठी ने तैयारी पूरी कर ली है। मानसी त्रिपाठी ने बताया कि यूएसए जाने को लेकर वे बेहद उत्साहित है। मेरी कंपनी मेरी ताकत बनी हुई है। कंपनी के सहयोग से ही अमेरिका में अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मुझे मिला है। एचआर मैनेजर यादवेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी अपने कर्मचारियों का हरसंभव सहयोग करती है। उम्मीद है कि मानसी भारत का नाम रोशन करेगी और मेडल अर्जित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *