अति शीघ्र कराए जाएं मान्यता के चुनाव:- विकास सिंह

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन रानीपुर हरिद्वार के पदाधिकारीयों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने यूनियन कार्यालय सेक्टर 1 में 59वे स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया।साथ ही होली मिलन का आयोजन किया।
इस अवसर पर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह ने कहा कि भेल ने पिछले 2 साल से पीपी और बोनस का भुगतान नहीं किया और अधिकारियों की कोई भी कटौती नहीं की गई है। जबकि मजदूरों को मिलने वाली सुविधा में ओ0टी0 इंसेंटिव, नाइट अलाउंस, को बंद कर दिया गया है।

मजदूरों के अथक परिश्रम और दिन रात काम करने के कारण कंपनी तीसरे क्वार्टर में प्रॉफिट पर आई है। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल तक पीपी बोनस का भुगतान नहीं किया तो यूनियन को मजबूरन भेल प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि भेल हरिद्वार में 2009 के बाद के भर्ती कर्मचारियों को ढाई इंक्रीमेंट दिलवाने के लिए प्रयत्न शील है।यूनियन भेल प्रबंधन से मांग करता है, तत्काल ही ढाई इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाए ।
सभा को संबोधित करते हुए हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल हरिद्वार में मान्यता के चुनाव हुए 6 साल हो गए हैं। प्रबंधन केंद्रीय नेताओं को विश्वास में लेकर मजदूर विरोधी काम कर रही है। यदि भेल प्रबंधन ने अप्रैल में मान्यता के चुनाव नहीं कराए तो यूनियन कारपोरेट ऑफिस का घेराव करने के लिए भी तैयार है।
सेंट्रल फाउंड्री श्रमिक यूनियन के महामंत्री अमित गोगना ने कहा कि पाँचवें फेस की लॉटरी निकले हुये लगभग 17 वर्ष से अधिक हो चुके है। यह मामला कोर्ट में लम्बित पड़ा हुआ है। जिसके कारण से कर्मचारियों को भूमि का आवंटन नहीं हो पा रहा है। हम भेल प्रबन्धन से पुरजोर माँग करते है कि वर्तमान में जो भी कर्मचारी सेवारत है, इस फेस की जमीन पर उन सभी को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर आवास आवंटित कर दिये जाये।
सभा में जगत सिंह रावत गुलबीर चौधरी, आर के राय एस पी मोर्या,मार्कण्डेय सिंह, जितेश सिंह, , अर्जुन सिंह, दिवस श्रीवास्तव,ओ पी मीणा, अशोक कुमार सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह, मनोज मांझी, बलवीर सिंह रावत, अरविंद कुमार, पी के वशिष्ठ,पुर्ण सिंह रावत,तेज सिंह चौहान, राजबीर जाटव,नवीन कुमार, राम अशीष विश्वकर्मा, राकेश मालवीय, ऋषि पाल, विकास सिंह, विनोद कुमार, बलराम यादव, अंकुश नागर,अरविंद गुप्ता, कामता प्रसाद, देवेन्द्र यादव, बबलू गोड, कमलेश राय, इंद्र जीत यादव, संजय गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, हरिहर प्रसाद,दीपक रॉय,इंद्र जीत यादव, राजित कुशवाह, प्रेम शंकर ठाकुर, , हरीश साहू, रूपेश विश्वकर्मा, अरविंद मावी, प्रहलाद चौहान, , , वीरेंद्र सिंह भदोरिया, दीपक राजपूत , राजीव पाल, आशीष कुमार, सहित सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *