उच्च शिक्षा प्राप्त महेश प्रताप राणा रानीपुर विधानसभा में मजबूत दावेदार

Politics
Spread the love

तनवीर


युवाओं को रोजगार दिलाना ही प्राथमिकता-महेश प्रताप राणा

हरिद्वार, 20 अक्टूबर। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से अनेकों दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश प्रताप राणा रानीपुर विधानसभा के अनेकों क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। अधिकांश क्षेत्र की जनता साक्षर है। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े चुके महेश प्रताप राणा भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है।

रानीपुर विधानसभा चुनाव में दस हजार चौहान, 25 हजार मुस्लिम, अनुसूचित जाति के 33 हजार, पर्वतीय, ठाकुर, ब्राह्मण लगभग 23 हजार मतदाता हैं। मतदाताओं के सभी वर्गो में अच्छी पैठ रखने वाले महेश प्रताप राणा मतदाता जागरूकता अभियान भी निरंतर चला रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उनसे जुड़ रहे हैं। खासतौर पर भेल कैम्पस व शिवालिक नगर के मतदाताओं में महेश प्रताप राणा का अच्छा प्रभाव है।

केंद्रीय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात बीएसई गोल्ड मेडलिस्ट, एमए सोशल वर्क, एमबीए प्रोडयूशन मैनेजमेंट, एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर महेश प्रताप राणा इंटरनेशनल स्पोर्टस में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। कांग्रेस की रीति नीतियों को रानीपुर विधानसभा में लगातार प्रचार प्रसार में भी लगे रहते हैं। श्रमिक यूनियनों में भी महेश प्रताप राणा अच्छी खासी पकड़ रखते हैं। महेश प्रताप राणा ने युवाओं के लिए रोजगार सृजन करना ही अपनी प्राथमिकता बताया।

आद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के हितों में विशेष रूप से काम किया जाएगा। रानीपुर विधानसभा की जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही हैं। पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार घूम रहा है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। श्रमिक, किसानों की सुध लेने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसके अनुरूप काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *