विडियो :-हिलबाई पास पर चल रहे सफाई कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 30 दिसंबर। प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने राजाजी राष्ट्रीय पार्क के रेंजर विजय सैनी से हिल बाई पास मार्ग पर चल रहे सफाई कार्य में अनियमितता की शिकायत करते हुए बताया कि सफाई कार्य मे घोर लापरवाही से ठेकेदार द्वारा बरती जा रही है। सड़क चैड़ीकरण से निकली पहाड़ी मिट्टी को सीधे भूरे की खोल मे डाला जा रहा है। यह सारा कार्य जेसीबी मशीनों से हो रहा है। त्रिवाल ने बताया कि पहले ही भूरे की खोल सहित अन्य बरसाती नालों जैसे विष्णुघाट, मोती बाजार, अपर रोड़ की सफाई नहीं हुई है।

बरसाती नालों के चेकडैमो की सफाई भी इस वर्ष नहीं हो पाई है। यह सारी मिट्टी सीधे शहर मे ही आएगी। इस पर पार्क के रेंजर विजय सैनी ने बताया की वह कल साईट पर गये थे और ठेकेदार को इस तरह का काम न करने की हिदायत दी थी। इस पर संजय त्रिवाल ने नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह को समस्त प्रकरण से अवगत करवाया।

जयभारत सिंह ने कहा कि अगर पर्वत माला से सीधे मिट्टी बरसाती नाले मे डम्प की जा रही है, तो गलत है। वह इस पर शीध्र ही जगंलात के अधिकारियों को अवगत करायेगे। इस अवसर पर नीरज कुमार, बिल्लू, विशाल गोस्वामी, मनोज विश्नोई, अध्यक्ष मां मंशा देवी व्यापार मंडल सोनी सिंह, महामंत्री दिनेश साहू, मोहनदास गोस्वामी, सजय वर्मा, आकाश बसंल, पवन सुखीजा आदि ने भी रोष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *